आजकल की युवा पीढ़ी मॉडर्न जिंदगी जीना पसंद करते है इसलिए उन्हें शादी के बाद अकेला रहना पसंद होता है | मगर कुछ छोटी छोटी बातो पर उनके बीच में तनाव की स्थिति पैदा हो जाती है और कभी कभी ये छोटी छोटी बातें बड़ा रूप ले लेती है जिसके चलते बात तलाक तक पहुँच जाती है और रिश्तो में दरार आ जाती है | एक्सपर्ट्स के अनुसार तलाक के मामले उन लोगो के ज्यादा आये है जो अकेले रहते है और उनकी शादी को एक या दो साल ही हुए है क्योंकि जब वो अकेले रहते है तो उनके बीच विवाद को सुलझाने वाला कोई नहीं होता है और बात इतनी आगे बढ़ जाती है की वो लोग तंग आकर तलाक तक ले लेते है | यदि आप अपने वैवाहिक जीवन का भरपूर आनंद लेना चाहते है तो आप इन बातो का विशेष ख्याल रखे और भूलकर भी उन गलतियों को करने से बचे | वो कौन कौन सी गलतिया है आईये जानते है उनके बारें में...
1 . अपने एक्स के लिए परेशान रहना
यदि शादी से पहले आपका कोई एक्स बॉयफ्रेंड था तो आप उसे भूल जाए और आप अपने पति के साथ अपनी शादीशुदा जिंदगी का भरपूर आनंद ले | यदि आप अपने बॉयफ्रेंड को लेकर चिंतित रहती है तो ये बात आपके पति को अच्छी नहीं लग सकती है और आप दोनों की जिंदगी में दरार आ सकती है |
2 . अपने पति के साथ छोटी छोटी बातो पर बहस करना
वैसे तो एक रिलेशनशिप में छोटे मोटे लड़ाई झगडे होते रहते है मगर कभी कभी हो तो अच्छा है | यदि आप रोजाना अपने पति से छोटी छोटी बातो पर बहस करने लग जाते है तो ये बाते आप दोनों के बीच दरार डाल सकती है और आगे जाकर ये आदते आप दोनों के बीच तलाक का कारण भी बन सकती है इसलिए आप छोटी छोटी बातो पर बहस न करें तो बेहतर है |
3 . एक दूसरे से बातें शेयर न करना
जब आप दोनों शादी के बंधन में बंध जाते है दो जिस्म एक जान हो जाते है दोनों का रिश्ता विश्वास पर टिका होता है ऐसे में आपको अपने जीवनसाथी से कोई भी बातें नहीं छिपानी चाहिए यदि आप उनसे बातें छिपाएंगे और किसी दिन उनको आपकी उन बातो के बारें पता चलेगा तो आप दोनों के रिश्तो में दरार आ सकती है |
4 . अपने पार्टनर पर शक न करें
शक किसी भी शादीशुदा जिंदगी को बर्बाद कर सकता है | शक की बजह से रिश्तो में कड़बाहट पैदा होती है जिसकी बजह से प्यार सम्मान सब धीरे धीरे खत्म होने लग जाता है | अगर कोई बात है तो उस टॉपिक के बारें में अपने जीवन साथी से खुलकर बात करें यदि आप उनपर शक करते रहेंगे तो आप दोनों की जिंदगी नर्क बन जाएगी, लड़ाई झगडे होंगे और रिश्तो में दरार आ जायेगी |
5 . प्यार, रोमांस में कमी
यदि शादीशुदा जिंदगी का भरपूर आनंद लेना चाहते है और अपने जीवन साथी को हमेशा खुश रखना चाहते है तो आप दोनों के प्यार में कमी नहीं आनी चाहिए | रिश्तो में मजबूती बनाने का सबसे बढ़िया तरीका है की आप अपने पार्टनर को पर्याप्त टाइम दें ताकि आपका पार्टनर प्यार के लिए तरसे न और हमेशा आपसे खुश रहे पति पत्नी के रिश्तो में मजबूती लाने के लिए उनके बीच में प्यार होना बेहद जरुरी है |